हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का असर: करनाल सब्जी मंडी में फ्रूट का खराब होना शुरू

लॉकडाउन का असर करनाल सब्जी मंडी में फलों के विक्रेताओं पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण स्टोर में रखे फल खराब होना शुरू हो गए हैं. फल विक्रेताओं ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

karnal fruits wholesaler effected in lockdown
करनाल सब्जी मंडी में फ्रूट का खराब होना शुरू

By

Published : Mar 29, 2020, 8:45 AM IST

करनाल: लॉकडाउन के कारण मंडी में थोक फलों के विक्रेताओं के फल खराब होने लगे हैं. स्टोर में रखा लाखों रुपये का फल खराब हो रहा है. सब्जी मंडी के दुकानदार फ्रूट खराब होने से रोने को मजबूर हैं.

करनाल सब्जी मंडी के थोक पपीता विक्रता अमित ने बताया कि अचानक किए गए लॉकडाउन के कारण स्टोर में रखे फल खराब हो रहे हैं. लॉकडाउन के कारण लोग मंडी में नहीं आ रहे हैं. जिससे फल स्टोर में ही पड़ा है.

करनाल सब्जी मंडी में फ्रूट का खराब होना शुरू

उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले बहुत कम सेल हो रही है. उन्हे करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है. सरकार द्वारा तैयार की गई रेट लिस्ट पर उन्होंने कहा कि हम महंगे फल खरीद रहे हैं और उन्हे सस्ते में बेचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रेट लिस्ट बनाने से पहले उनसे नहीं पूछा. थोक पपीता विक्रता अमित ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. जरूरत के सामान की दुकानों को छोड़ सब बंद है.

ये भी पढ़ें- सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details