vegetable price in haryana: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, जानें मंडी भाव
हरियाणा में फल-सब्जियों के दाम जारी (Fruits and Vegetables Price in Haryana) हो गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सब्जियों की महंगाई से थोड़ा-बहुत राहत जरूर मिली है. लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए.
Etv Bharat
By
Published : Sep 28, 2022, 11:50 AM IST
करनाल:हरियाणा में पहले से महंगी सब्जियों के रेट और बढ़ गए (Vegetable Price Hike In Haryana) हैं. मानसून की एक्टिव होने के बाद हुई बरसात का असर अब मार्केट पर नजर आने लगा है. बारिश की वजह से मटर और फूल गोभी जैसी सब्जियों के दामों में काफी इजाफा हुआ है. खुदरा मार्केट में मटर के दाम बढ़कर 250 रुपये पहुंच गए हैं जो एक हफ्ते पहले तक 150-180 रुपये था. इसी तरह टमार की कीमत 40 से रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गई है.
हरियाणा में भारी बारिश के बाद सब्जियों की सप्लाई काफी प्रभावित हुई है. सप्लाई में कमी के कारण हरियाणा में फल सब्जियों के दाम (Fruits and Vegetables Price in Haryana) आसमान छूने लगे हैं. माना जा रहा है कि अभी सब्जियों के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरी तरफ टमाटर के दाम कम हुआ हैं क्योंकि लोकल टमाटर तैयार है और मंडियों में पहुंच गया है. कुछ दिन पहले टमाटर की कीमत 60 रुपए प्रति किलो पहुंच गई थी जोकि अब 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे आ गई है.
वहीं, दूसरी ओर फलों के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है आने वाले वक्त में फलों के दाम भी कुछ कम हो सकते हैं. इन दिनों मंडियों में फल सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है. आने वाले दिनों मे लोकल सब्जियों मंडी मे पहुंचने से आम आदमी को राहत जरूर मिलेगी. जानकारी के मुताबिक अदरक 6 महीने में 40 रुपये प्रति किलो तक महंगा हुआ है. वहीं, हरियाणा के मंडियों में नींबू 110 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. हरियाणा में टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) 30 रुपये प्रति किलो हैं.
सब्जी
दाम
गाजर
60 रुपये किलो
आलू
25 रुपये किलो
टमाटर
30 रुपये किलो
गोभी
40 रुपये किलो
प्याज
25 रुपये किलो
खीरा
50 रुपये किलो
पालक
50 रुपये किलो
धनिया
40 रुपये किलो
नीबू
120 रुपये किलो
शिमला मिर्च
50 रुपये किलो
मूली
50 रुपये किलो
मशरूम
130 रुपये किलो
अदरक
80 रुपये किलो
फ्रांस बीन
80 रुपये किलो
हरी मिर्च
70 रुपये किलो
भिंडी
40 रुपये किलो
लौकी
20 रुपये किलो
कद्दू
30 रुपये किलो
तोरई
50 रुपये किलो
करेला
70 रुपये किलो
मटर
170 रुपये किलो
हरियाणा की मंडियों में टमाटर गोभी, हरी मिर्च, बैंगन, शिमला मिर्च , तोरी इत्यादि सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. सब्जी के बढे़ भाव की वजह से ग्राहक ही नहीं बल्कि दुकानदार भी कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात के चलते मंडियों में सब्जी महंगी आ रही हैं. इसकी वजह से उन्हें भी ऊंचे दामों पर सब्जियां बेचनी पड़ रही है. महंगी सब्जियों की वजह से ग्राहक पहले जो सब्जी एक किलों ले रहे थे वो अब उसे आधा किलोग्राम ही ले रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में फलों के दाम (Fruit Price In Haryana) में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में फलों की कीमतों में भी उछाल आ सकता है. ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, सेब आज 70 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं आज क्या हैं हरियाणा में फलों की कीमत.
फल
दाम
सेब
70 रुपये प्रति किलोग्राम
नारियल पानी
60 रुपये
केला
50 रुपये प्रति किलोग्राम
पपीता
40 रुपये प्रतिकिलोग्राम
अनार
120 रुपये प्रति किलोग्राम
अमरूद
60 रुपये प्रति किलोग्राम
मौसंबी
50 रुपये प्रति किलोग्राम
सब्जियों के अलावा अनाज के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है. दाल, चावल और गेहूं जैसे प्रमुख खाद्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस बात की जानकारी सरकार द्वारा खुदरा मुद्रा स्फीति के आंकड़े जारी किए जाने के बाद मिली है. आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के महीने में खाने की वस्तुओं में काफी महंगाई देखने को मिली.