करनाल: जिले में घरौंडा के गांव हरिसिंह पूरा में रविवार को बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को बचाया नहीं जा सका है. शिवानी को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ ने अभियान चलाया, लेकिन वो शिवानी को जिंदा बोरवेल से नहीं निकाल पाए.
बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची, देखें वीडियो 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम
आपको बता दें कि रविवार को घरौंडा के गांव हरिसिंह पूरा में पांच साल की शिवानी 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. शिवानी का रात 8 बजे घर के बाहर बोरवेल में गिरने का पता लगा. इसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान चलाया. देर रात बच्ची तक ऑक्सीजन भेजने की तैयारी की गई ताकि वो सांस ले सके. शिवानी को पैर में फंदा लगा कर बाहर निकाला गया. बोरवेल से बाहर निकालने के बाद शिवानी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
18 घंटे बाद निकाला गया बहार
शिवानी को करीब 18 घंटे के बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई क्योंकि बच्ची सर के बल बोरवेल में गिरी थी और उसके सर पर मिट्टी गिर गई थी .मिट्टी की वजह मासूम को सांस लेने में परेशानी हुई जिसके कारण बच्ची की जान नहीं बच पाई.
बच्ची के परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर के बाद से बच्ची घर से गायब थी. कई घंटों तक तलाश करने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने घर के पास खुले पड़े बोरवेल में देखा. ग्रामीणों ने एक रस्सी पर मोबाइल बांधकर बोरवेल में नीचे उतारा. मोबाइल रिकॉर्डिंग में ग्रामीणों ने देखा कि शिवानी बोरवेल में गिरी है.
ये भी पढ़ें- मानेसर लैंड स्कैम: कोर्ट में वर्क सस्पेंड के चलते नहीं हुई सुनवाई