करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि करनाल को साफ सुथरा व सुंदर शहर बनाने के लिए करवाए जा रहे विकास कार्यों को पूरा करवाने और अतिक्रमण को हटवाने में व्यापार मंडल पूरा सहयोग दें. अधिकारी आते-जाते रहते हैं. ये शहर आपका है, इसे स्मार्ट बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है.
उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा व्यापार मंडल करनाल से जुड़े करीब 53 एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि करनाल शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर जोरों से काम चल रहा है. इनमें सेक्टर 12 स्थित एमसी भवन में स्थापित इंटाग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एक महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है.
इसके तहत शहर के भिन्न-भिन्न चौंक चौराहों पर ट्रैफिक लाईट और अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं. इससे ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा और सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना होगी. वॉयलेशन करने पर ऑटोमैटिक चालान होंगे. यदि कहीं संदिग्ध वस्तु रखी होगी तो उसे भी कैमरे कैप्चर करके उसका अलर्ट कंट्रोल रूम में भेजेंगे.
ये भी पढ़ें:लोहारू में 250 करोड़ की विकास परियोजनाएं निर्धारित समय से पहले पूरी होंगी: जेपी दलाल
उन्होंने बताया कि स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत शहर में 25 हजार स्मार्ट एलईडी लाईटें लगाई जाएंगी. यदि लाईट खराब हो जाएगी तो इसकी सूचना भी ऑटोमैटिक कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि डबल्यूजेसी के पश्चिमी फ्रंट पर साबरमती नदी की तर्ज पर पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा. जल्द ही इसका टेंडर लगेगा और काम शुरू होगा. वहीं कर्ण लेक को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए रि-डेवलप करेंगे. इसके लिए एक प्रोजैक्ट तैयार किया जा रहा है.