जींद :लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के चलते हरियाणा में कई प्राइवेट स्कूलों ने नई पहल करते हुए डिजिटल क्लास शुरू कर दी है. डिजिटल क्लास में विद्यार्थियों को वाट्सअप पर टाइम टेबल दिया जाता है. जूम क्लाउड की सहायता से वीडियो कालिंग कर विद्यार्थियों को क्लास दी जा रही है. ये पहल जींद के डीएवी स्कूल में शुरू की गई है.
डिजिटल क्लास के दौरान न तो विद्यार्थियों को स्कूल जाना पड़ता है और न ही पढ़ाने वाले टीचर को. टीचर अपने घर से ही वीडियो कालिंग के माध्यम से क्लास लेता है और बच्चे भी अपने घर से ही क्लास अटेंड करते हैं. वीडियो कालिंग के माध्यम से बच्चे अपने डाउट हाथो हाथ दूर कर लेते हैं. वीडियो कालिंग से क्लास लेने पहल इसलिए की गई ताकि लॉकडाउन दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब ना हो.
लॉकडाउन के चलते जींद में कई प्राइवेट स्कूलों ने शुरू की डिजिटल क्लास
विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा न आए इसको देखते हुए जींद के एक प्राइवेट स्कूल ने पहल करते हुए डिजिटल क्लास की शुरूआत की है. वीडियो कालिंग की सहायता से विद्यार्थियों की क्लास ली जा रही है.
वहीं 10वी में पढ़ने वाले पंकेश का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज और रेगुलर क्लासेज में जमीन आसमान का फर्क है लेकिन स्लास नही लगने से तो अच्छा है ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई की जाए. पंकेश का कहना है कि सभी 6 सब्जेक्ट की आधे आधे की क्लास ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं. वहीं एक अन्य बच्चे कहना है की कोरोना के कारण पता नहीं कितने दिन लॉकडाउन रहेगा. पढ़ाई खराब न हो इसलिए स्कूल ने ऑनलाइन क्लास लगाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
वहीं टीचर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे घर पर ही बिजी रहेंगे तो घर से बाहर नहीं निकलेंगे.साथ ही ऑनलाइन क्लासेज की सहायता से बच्चों का कुछ स्लेबस भी कवर हो जायगा. टीचर का कहना है कि 10 वी और 12 वी की क्लास शुरू कर दी गयी हैं. अन्य क्लासों के लिए भी जल्दी ही क्लास शुरू कर दी जायगीं.