हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में 3 फरवरी को किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी लेंगे हिस्सा

किसान नेता राकेश टिकैत तीन फरवरी को जींद के कंडेला गांव में होनी वाली किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे. जिसको लेकर कंडेला खाप ने कंडेला गांव में तैयारियां शुरू कर दी हैं.

rakesh tikait visit Kandela village
कंडेला गांव में होगी किसान महापंचायत

By

Published : Feb 1, 2021, 12:28 PM IST

जींद:किसान नेता राकेश टिकैत तीन फरवरी को कंडेला गांव में आयोजित किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे. जिसको लेकर कंडेला खाप ने कंडेला गांव में तैयारियां शुरू कर दी है.

खाप नेता टेकराम कंडेला ने बताया कि 3 फरवरी की सभा से राकेश टिकैत और किसान आंदोलन को मजबूती मिलेगी. सभा के लिए 7 एकड़ का मैदान बनाया गया है और 3 एकड़ में पार्किंग की व्यस्वस्था रहेगी. कंडेला के चबूतरे पर खाप प्रतिनिधियों के लिए देसी खाना परोसा जाएगा.

हरियाणा में 3 फरवरी को किसान महापंचायत

उन्होंने बताया कि सारी व्यवस्था खाप के 36 बिरादरी के लोगों की ओर से की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत का सिलसिला केंद्र को फिर से शुरू करना चाहिए. किसानों की प्रमुख मांग तीनों कृषि कानून वापस लेने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने और किसानों का कर्ज माफ करना है. उन्होंने कहा कि किसान देश की आन, बान और शान है. सरकार को किसानों की मांगों का मान लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:फिर एकजुट होने लगी BKU, शाहबाद में बैठक कर बनाई नई रणनीति

बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन बिखर गया था. लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद किसान आंदोलन ने तेजी पकड़ ली है.

बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत कंडेला गांव आकर किसानों को किसान आंदोलन में जुड़ने की अपील कर सकते हैं. ताकि किसान आंदोलन को एक बार फिर मजबूत कर सरकार को झुकाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details