हिसार:हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन से बनी सरकार ने एक बार फिर किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की बात कही है. हिसार जिले की मंडी की बात करें तो यहां धान की आवक न होने के चलते केवल मूंग और बाजरे की सरकारी खरीद की जा रही है.
पहले चरण में एक किसान का 8 क्विंटल प्रति एकड़ और अधिकतम 40 क्विंटल बाजरा खरीदा जा रहा है. वहीं 3 क्विंटल 20 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से अधिकतम 40 क्विंटल मूंग खरीदी जा रही है. वहीं जिन किसानों की फसल इससे अधिक है वो 15 नवंबर के बाद शेड्यूल बनाकर खरीदी जाएगी.
जानें मंडी में किस फसल की हो सरकारी खरीद मंडी सुपरवाइजर मार्केटिंग कमेटी हिसार के जयपाल सिंह सहरावत ने बताया कि हिसार मंडी में बाजरा और मूंग की सरकारी खरीद हो रही है. उन्होंने बताया कि बाजरे की खरीद लगभग 14 हजार क्विंटल की हो चुकी है. 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से एक किसान का 40 क्विंटल बाजरा खरीदा जा रहा है. वहीं मूंग 3 क्विंटल 20 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से 40 क्विंटल अधिकतम प्रति किसान इस समय खरीदा जा रहा है.
जयपाल सिंह सहरावत ने बताया कि 15 नवंबर तक सभी गांव के किसानों की फसलों की खरीद निर्धारित तारीखों के अनुसार की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन किसानों की फसल 40 क्विंटल से ज्यादा है उनके लिए 15 नवंबर के बाद शेड्यूल बनाया जाएगा और उनकी फसल खरीदी जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुसुम योजना पर डीएस ढेसी ने दिया जोर, अधिकारियों के साथ किया यमुनानगर का दौरा