हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Sonali Phogat Murder Case: किसान आंदोलन को लेकर सोनाली फोगाट द्वारा दिए विवादित बयान पर स्प्ष्टीकरण देगा परिवार

हरियाणा के हिसार जिले में आज सर्व खाप की महापंचायत जाट धर्मशाला (Sarva Khap Mahapanchayat Jat Dharamshala) में होने जा रही है. इसमें ढाका परिवार सोनाली की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को संभालने के लिए भी परिवार मार्गदर्शन मांगेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 10:49 AM IST

हिसार- सोनाली फोगाट के परिवार (Sonali Phogat family) की तरफ से आज हिसार की जाट धर्मशाला में एक महापंचायत बुलाई गई है. यह सर्व खाप महापंचायत 11:00 बजे शुरू होगी. इस महापंचायत में परिवार की तरफ से सोनाली फोगाट के सामाजिक और राजनीतिक विरासत को लेकर मार्गदर्शन मांगा है. गौरतलब है कि इससे पहले 11 सितंबर को ढाका खाप की ओर से महापंचायत बुलाई गई थी.

11 सितंबर 2022 को बुलाई गई पंचायत में फैसला लिया गया था कि सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच सरकार को 23 सितंबर तक सीबीआई को सौंपना होगा. अगर जांच सीबीआई को नहीं सौंपी गई तो 24 सितंबर को महापंचायत होगी. हालांकि राज्य सरकार ने उससे पहले ही सोनाली मर्डर केस सीबीआई जांच (Soanli Phogat Murder Case CBI Investigation) के लिए सौंप दिया है. अब परिवार ने आज यानि 24 सितंबर को ही फिर महापंचायत बुलाई है. इस महापंचायत में सर्व खाप से सोनाली फोगाट की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को लेकर मार्गदर्शन करने की बात कही है.

महापंचायत की ओर से निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है. इस निमंत्रण पत्र में लिखा गया है कि ढाका परिवार सोनाली फोगाट के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयानों को लेकर भी स्पष्टीकरण देगा. सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case) में आदमपुर के एक बड़े नेता का नाम लिया जा रहा है. उस संबंध में भी परिवार की तरफ से स्पष्टीकरण दिया जाएगा.

गोवा के एक होटल में हुई थी सोनाली की मौत:बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव गोवा के एक होटल में मिला था. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया, हालांकि सोनाली के परिवारवाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान पानी में ड्रग्स दिया था. मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है और एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है और साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details