हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाने पर अड़े राव इंद्रजीत, कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया का आज से आगाज हो चुका है. वहीं बीजेपी के लिए टिकट वितरण अब टेंशन में तब्दील हो चुका है.

राव इंद्रजीत (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 27, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:38 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना आज से जारी हो गई है. इसके साथ ही बीजेपी के लिए टिकट वितरण अब बड़ी टेंशन में तब्दील होती जा रही है. गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत अपनी बेटी आरती राव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि राव इंद्रजीत अपनी बेटी को बीजेपी का टिकट दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसके लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह के परिवार का हवाला दिया है. फिलहाल पार्टी पर दबाव बढ़ाने के लिए आज राव इंद्रजीत ने दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी और नूंह के कई विधायक और बड़े नेता शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:अमित शाह ने देर रात की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, टिकटों को लेकर हुआ मंथन

परिवारवाद में फंसी बीजेपी!

परिवारवाद के नाम पर विपक्ष को घेरने वाली बीजेपी अब खुद इसमें फंसती जा रही है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी आलाकमान की तरफ से खबरें आई थी कि हरियाणा में किसी भी सांसद के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा. लेकिन अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत खुलकर अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांग रहे हैं.

टिकट देना आसान नहीं

भले ही अभी बीजेपी आलाकमान राव इंद्रजीत सिंह की इस मांग को गंभीरता से न ले रहा हो. लेकिन ये बीजेपी के लिए किसी बड़े खतरे से कम भी नहीं है. आपको बता दें कि हरियाणा में ज्यादातर सांसद अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे हैं. राव इंद्रजीत के अलावा फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी, भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह अपने बेटे के लिए सोनीपत सांसद रमेश कौशिक अपने बेटे या भाई के लिए टिकट मांग रहे हैं. यही नहीं अंबाला सांसद और केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया भी अपनी पत्नी बंतो कटारिया के लिए टिकट मांग रहे हैं. यानी अगर राव इंद्रजीत सिंह की बेटी को टिकट मिला तो बाकी सांसद भी पार्टी से टिकट मांगेंगे.

इसलिए मांगा टिकट

गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है. उन्होंने राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को टिकट दिलाने की एवज में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनके बेटे और पूर्व आईएएस ब्रिजेंद्र सिंह को हिसार से बीजेपी ने टिकट दिया. इसी को आधार बनाकर अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगी है.

इससे पहले बीजेपी ने हरियाणा में टिकट वितरण से पहले ऐलान किया था कि प्रदेश में परिवारवाद के आधार पर कोई भी टिकट नहीं बांटा जाएगा. हालांकि इस दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से टिकट मिलना तय माना जा रहा है. जिसके बाद अब राव इंद्रजीत भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने को लेकर अड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट, इस्तीफे की भी पेशकश की- सूत्र

Last Updated : Sep 27, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details