सिरसा: नवीन जयहिंद शुक्रवार को हरियाणा के सिरसा पहुंचे. यहां उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने एक बार फिर हरियाणा में पेंशन कटौती (pension deduction case in haryana) के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह गांधरा गांव के रहने वाले 102 साल के किंग दादा दुलीचंद को सरकार द्वारा मृत घोषित करके उनकी पेंशन काट दी गयी थी. जब हमने इस मामले को उठाया तो हमे पता चला कि प्रदेश में लगभग 2 लाख बुजुर्ग ऐसे है, जिनकी सरकार द्वारा नाजायज तरीके से पेंशन काटी गयी है जिसमे विकलांग ओर विधवा महिलाएं भी शामिल है
नवीन जयहिंद ने कहा कि पिछले दिनों सरकार को पेंशन संबंधी त्रुटियों को दूर करने के लिए चेताया गया था. उन्होंने बताया कि हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन ( old age pension in haryana) पाने वाले लगभग 2 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी पेंशन किसी न किसी गलती की वजह से काटी गई है जिसके सम्बन्ध में उन्होंने आंकड़े भी जारी किये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी गलती मानी और विभाग को आदेश दिया कि 15 दिनों के अंदर अंदर 30 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में जहां जहां ये समस्या है उनका समाधान होना (Naveen Jaihind On Pension Deduction Case) चाहिए. नवीन जयहिंद ने कहा अगर सरकार ऐसा नही करती है तो एक बड़ा आंदोलन होगा.