हिसार:सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. कांग्रेस पार्टी से वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने (Ghulam Nabi Azad resigns) के बाद से विपक्षी पार्टियां कांग्रेस को घेरने में लगी (Kuldeep Bishnoi on Ghulam Nabi Azad) हुई हैं. भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को श्रद्धाजंलि देने के बाद कुलदीप विश्वोई ने कहा कि कांग्रेस अपनी आइडियोलॉजी से भटक गई है.
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर बोले कुलदीप बिश्नोई, नेताओं में नहीं पार्टी में दोष है
सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर कहा कि नेताओ में दोष नहीं बल्कि कांग्रेस में दोष है. इसीलिए दिग्गज नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं.
कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जब इंदिरा और राजीव जी थे तब पार्टी की सोच और विचारधारा सही थी. लेकिन अब विचारधारा और सोच बदल गई है. मुझे भी पार्टी में घुटन होती थी. हमारे जैसे लोग, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाब नमी आजाद छोड़ रहे हैं तो नेताओ में दोष नहीं कांग्रेस में दोष है. राहुल गांधी तीन से चार लोगों से घिरे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के गर्त में जाने के लिए यही लोग उत्तरदायी हैं.
दूसरी ओर भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार (Sonali Phogat funeral) के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत हमारे लिए बेहद दुख की बात है. परिवार को अगर शक है तो शक दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से यह दोबारा मांग करता हूं कि बिना किसी देरी के इस केस को सीबीआई को देना चाहिए. हम हर तरीके से परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मौत को मेरा राजनीतिक और व्यक्तिगत नुकसान भी मानता हूं. इससे हिसार बीजेपी को भी नुकसान होगा. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले सोनाली (BJP leader Sonali Phogat) से उनकी मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात में उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत बातें हुई थीं और उन्होंने कहा था कि आदमपुर से कोई भी चुनाव लड़े वह पूर्ण रूप से साथ देंगी.