हिसार:हरियाणा में लगातार दिन के समय तापमान में सामान्य से 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही (Haryana Increasing Daytime Temperature) है. मई महीने का सामान्य तापमान दिन के समय 40 से 42 डिग्री और रात्रि में 21 से 23 डिग्री होता है. जबकि पिछले तीन दिनों से दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान रात के समय भी तापमान सामान्य से ज्यादा है.
वहीं, दिन में अब लू भी चलने लगी है. इतनी अधिक गर्मी पड़ने का मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में मौसमी सिस्टम का ज्यादा प्रभावी न होना और राजस्थान के ऊपर पाकिस्तान में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से खुश्क व गर्म पश्चिमी हवाएं चलना बताया जा रहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: हरियाणा में मौसम 16 मई तक गर्म और खुश्क बने रहने की संभावना है. लेकिन 16 मई की रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव होने की संभावना (HARYANA WEATHER FORECAST) है. इस दौरान 16 मई रात्रि को धूल भरी हवाएं चलने और 17 मई को उत्तरी हरियाणा में हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरजन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
वहीं, पश्चिमी और दक्षिण हरियाणा में धूलभरी हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर गरजन चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना (HARYANA WEATHER UPDATE) है. इस मौसमी प्रभाव की वजह से राज्य में 18 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने और दिन के तापमान में गिरावट आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Diesel and Petrol rate in Haryana: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव