हिसार: हरियाणा में सिपाही पद की परीक्षा का रद्द (haryana constable exam cancel) होने के बाद सरकार के खिलाफ परीक्षार्थियों का गुस्सा फूटा है. हिसार में परीक्षार्थियों ने आईजी चौक से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला (Hisar students protest) और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. परीक्षार्थियों ने ज्ञापन के जरिए सरकार से मांग की है कि परीक्षाओं को सालाना कैलेंडर के हिसाब से आयोजित किया जाए और पद के हिसाब से ही परीक्षा में सवाल पूछे जाएं. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा में पशुओं से संबंधित सवाल पूछे जाते है जोकि सरासर गलत है.
छात्रों का नेतृत्व कर रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आते रहते हैं, इस बार तो पेपर फोटोस्टेट की दुकान पर भी बिक रहा था. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि परीक्षाओं को लेकर सालाना कैलेंडर जारी किया जाए. जिस पद के परीक्षा हो रहा है उसी से संबंधित सवाल पूछे जाए नाकि किसी अन्य विषय के बारे में. परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार के प्रश्न पत्र को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था. क्योंकि पेपर पुलिस भर्ती का था और सवाल जानवरों के इलाज के बारे में पूछे गए थे.