हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा: पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों का फूटा गुस्सा, अब इस जिले में किया गया विरोध प्रदर्शन

हरियाणा में सिपाही पद की परीक्षा रद्द (haryana constable exam cancel) होने के बाद प्रदेशभर के परीक्षार्थियों का सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा है. मंगलवार को सिरसा के बाद अब हिसार विरोध प्रदर्शन किया गया है. छात्रों का ये भी आरोप है कि कॉन्स्टेबल की परीक्षा में से संबंधित सवाल पूछे गए थे.

haryana constable paper leak case students protest
हरियाणा: पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों का फूटा गुस्सा, अब इस जिले में किया गया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 10, 2021, 8:01 PM IST

हिसार: हरियाणा में सिपाही पद की परीक्षा का रद्द (haryana constable exam cancel) होने के बाद सरकार के खिलाफ परीक्षार्थियों का गुस्सा फूटा है. हिसार में परीक्षार्थियों ने आईजी चौक से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला (Hisar students protest) और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. परीक्षार्थियों ने ज्ञापन के जरिए सरकार से मांग की है कि परीक्षाओं को सालाना कैलेंडर के हिसाब से आयोजित किया जाए और पद के हिसाब से ही परीक्षा में सवाल पूछे जाएं. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा में पशुओं से संबंधित सवाल पूछे जाते है जोकि सरासर गलत है.

छात्रों का नेतृत्व कर रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आते रहते हैं, इस बार तो पेपर फोटोस्टेट की दुकान पर भी बिक रहा था. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि परीक्षाओं को लेकर सालाना कैलेंडर जारी किया जाए. जिस पद के परीक्षा हो रहा है उसी से संबंधित सवाल पूछे जाए नाकि किसी अन्य विषय के बारे में. परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार के प्रश्न पत्र को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था. क्योंकि पेपर पुलिस भर्ती का था और सवाल जानवरों के इलाज के बारे में पूछे गए थे.

ये भी पढ़ें:Constable Paper Leak:पेपर लीक होने की वजह से छात्रों में गुस्सा, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

परीक्षार्थियों ने तंज कसते हुए कहा कि ये पेपर पुलिस भर्ती का था या फिर डंगरों के डॉक्टर की भर्ती का. उन्होंने कहा कि हम जी जान लगाकर महनत करते हैं और कुछ लोग 18 से 20 लाख रूपये में पेपर लीक करवा देते है. इससे सरकार का नाकामी साबित होती है. परीक्षार्थियों ने इम मामले में सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details