हिसार:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग फ्री स्टाइल एवं मैन ग्रीको रोमन चैंपियनशिप के तीसरे दिन भी मुकाबले रोचक रहे. 18 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता मे 20 मुकाबले होने हैं जिसमें से लगभग 10 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. ये प्रतियोगिताएं नए नियमों के तहत करवाई जा रही हैं. वहीं देश भर से आए खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए एक खिलाड़ी को लगभग 50 कुश्तियां करनी पड़ रही हैं.
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती फ्री स्टाइल एंड ग्रीको रोमन पुरुष चैंपियनशिप के दूसरे दिन फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम, 65 किलोग्राम और 79 किलोग्राम भार वर्ग में तथा ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम, 70 किलोग्राम और 97 किलोग्राम भार वर्ग में 450 से अधिक मुकाबले हुए.
फ्री स्टाइल कुश्ती में 61 किलोग्राम भार वर्ग के विजेता -
- सीडीएलयू सिरसा के अनिल कुमार ने गोल्ड मेडल
- पीएएच विश्वविद्यालय सोलापुर के अटकले बजरंग ने सिल्वर मेडल
- डॉ. बीएसएएम विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के कोकटे सूरज तथा सीआरएसयू जींद के अंकित सिहाग ने ब्रॉन्ज मेडल
70 किलोग्राम भार वर्ग के विजेता -
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के विकास ने स्वर्ण पदक
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के विशाल ने रजत पदक
- ओपीजेएस चूरू के सिकंदर बुरा तथा डॉ बीएसएएम विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के शुबम थोरट ने कांस्य पदक
फ्री स्टाइल कुश्ती में 74 किलोग्राम भार वर्ग के विजेता
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के प्रवीण ने स्वर्ण पदक
- वीबीएसपी जौनपुर के मुकुल मिश्रा ने रजत
- पीएएचएस विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के किशोल सप्निल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के प्रतीक ने कांस्य पदक प्राप्त किया
एक खिलाड़ी कर रहा है 50 कुश्तियां