हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट के वकील बोले, 'बिना दबाव हो रही है निष्पक्ष जांच'

हिसार के थप्पड़ कांड में पुलिस ने बुधवार को सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से सोनाली फोगाट को जमानत मिल गई थी. इस पूरे मामले को लेकर और चल रही कार्रवाई पर ईटीवी भारत ने सोनाली फोगाट के वकील दिलीप जाखड़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

sonali phogat slap matter
sonali phogat slap matter

By

Published : Jun 18, 2020, 5:32 PM IST

हिसार: बालसमंद मंडी में पांच जून को बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के बीच हुए थप्पड़ कांड में पुलिस ने बुधवार को सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से सोनाली को जमानत मिल गई थी. पुलिस ने जांच के बाद इस मामले को लेकर चालान भी पेश किया. पुलिस की तरफ से पेश किए गए चालान को लेकर ईटीवी भारत ने सोनाली फोगाट के वकील दिलीप जाखड़ से खास बातचीत की है.

'बिना दबाव हो रही है निष्पक्ष जांच'

दिलीप जाखड़ ने बताया कि चालान को पढ़ने से पता चलता है कि पुलिस पर, सरकार या किसी अन्य का कोई दबाव नहीं है और जांच निष्पक्ष की गई है. चालान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चालान में वही लोग गवाह बनाए गए हैं जो मौके पर थे. सुल्तान सिंह की तरफ से पांच गवाह मार्केट कमेटी के लिखे गए. वहीं अन्य गवाहों में पुलिस और डॉक्टर हैं. यदि पुलिस या सरकार पक्षपात करती तो चालान में सोनाली की तरफ से भी गवाह लिए जा सकते थे.

ईटीवी भारत ने सोनाली फोगाट के वकील दिलीप जाखड़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

उन्होंने कहा कि सुल्तान सिंह की शिकायत के आधार पर जो धाराएं बनती हैं वही लगाई गई हैं. पुलिस यदि चाहती तो इन धाराओं में से कुछ धाराएं कम भी कर सकती थी. सुल्तान सिंह ने एसएचओ बालसमंद को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें सोनाली के साथ छह से सात अन्य लिखा गया था. पुलिस की जांच में सुल्तान सिंह के दोबारा बयान लिए गए, जिसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी छह आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन चार लोगों की तरफ से जमानती ना होने के कारण उन्हें जुडिशल भेजा गया है. वीरवार सुबह उनकी जमानत भरी जा चुकी है और वो शाम तक बाहर आ जाएंगे. कोर्ट में एक जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. बुधवार को सोनाली फोगाट व एक अन्य आरोपी के सिक्योरिटी बांड भरे गए थे. अगली सुनवाई में उनपर चार्ज फ्रेम की कार्रवाई शुरू होगी. वहीं चार अन्य आरोपियों की एक जुलाई को प्रजेंस की तारीख लगाई गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का कहना था कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी इसलिए उन्होंने उनकी पिटाई की. वहीं सुल्तान सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

दोनों पक्षों की ओर से बाद में एफआईआर दर्ज कराई गई थीं. वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश में मंडी कर्मचारियों ने सचिव के समर्थन में प्रदर्शन कर सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके अलावा विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था जिसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज ने मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही थी.

कौन हैं सोनाली फोगाट?

सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गई थीं. सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोनाली फोगाट के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर हैं.

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details