हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Farmers Protest in Gurugram किसानों ने दिल्ली जयपुर हाइवे किया जाम, 11 साल पुरानी मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गुरुग्राम में किसानों का प्रदर्शन Farmers Protest in Gurugram लगातार जारी है. अपनी मांगों पर अड़े किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक बार फिर जमकर बवाल काटा और तकरीबन 2 से 3 घंटे तक दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की जमकर बहसबाजी हुई और फिर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम को खुलवाया दिया.

Farmers Protest in Gurugram
गुरुग्राम में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 14, 2022, 12:57 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम के मानेसर इलाके में 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण (farmers protest against acquisition) मामले को लेकर किसानों ने एक बार फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे को 2 से 3 घंटे तक जाम कर दिया. जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को किसानों पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बता दें कि किसान पिछले 1 महीने से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं.

किसानों द्वारा दिल्ली जयपुर हाइवे को जाम करते ही (Farmers Jam Delhi Jaipur Highway) पुलिस के आलाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. पुलिस के समझाने के बावजूद किसानों ने हाइवे से हटने से मना कर दिया. किसानों का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो वह इसी तरह से धरने (Farmers protest against government) पर बैठे रहेंगे.

किसानों के समर्थन में पहुंचे गुरनाम चढूनी- किसानों का समर्थन करने के लिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी पहुंचे थे और भारी संख्या में किसान तिरंगे झंडे के साथ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे (Farmers Protest in Gurugram) थे. जब बात नहीं बनी तो फिर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए गुरनाम सिंह चढ़ूनी के साथ तमाम किसानों को हिरासत में ले लिया और किसी तरह से जाम को खुलवाने में कामयाबी हासिल की.

गुरुग्राम में किसानों का प्रदर्शन

क्या है किसानों की मांग- किसानों की मानें तो सरकार इन्हें 55 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे रही है. जबकि यहां करोड़ों की जमीन है. ऐसे में इन किसानों का मानना है कि 55 लाख रुपये में गुरुग्राम जैसे शहर में एक 100 गज का प्लॉट भी नहीं आता तो फिर सरकार उनके साथ धोखा कैसे कर सकती है. इसको लेकर लगातार किसान पिछले 11 सालों से संघर्ष कर रहे हैं. डीसी से लेकर सीएम तक किसान ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन सरकार अभी भी झुकने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details