हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बड़खल विधानसभा: विधायक सीमा त्रिखा को जनता क्यों दे रही है 10 में 0 नंबर?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है जनता का मूड जानने के लिए कि वो आने वाले चुनावों में किसको अपना नेता चुनेगी. हमारी टीम 'सुनिए नेता जी' कार्यक्रम के तहत देश की राजधानी से सटे फरीदाबाद इलाके के बड़खल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और यहां का हाल जानने की कोशिश की.

special report

By

Published : Jul 16, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 5:25 PM IST

फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा और सीमा त्रिखा यहां से विधायक हैं. बड़खल विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां का ज्यादातर इलाका रिहायशी है और यहां दर्जनों छोटी कंपनी बनी हुई हैं. यहां पहुंचकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि सीवर, बिजली और पानी यहां की बड़ी समस्या है.

यहां देखें वीडियो.

विधायक से नाराज हैं लोग

लोगों का कहना है कि सरकार भले ही विकास के दावे करती है, लेकिन यहां की हालत जस की तस बनी हुई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़कें खराब हैं, पीने का पानी नहीं मिलता और विधायक तो यहां झांकने के लिए भी नहीं आती है. लोग यहां विधायक से इतने नाराज हैं कि जब उन्हें विधायक को 10 में नंबर देने की बात की गई तो किसी ने 3, किसी ने 4 तो किसी ने तो 0 नंबर ही दिए.

किसको चुनेंगे आने वाले चुनाव में?

एक तरफ जहां हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के दावे कर रही है तो वहीं बड़खल विधानसभा में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग क्या फिर से एक बार मौजूदा विधायक पर ही विश्वास जताएंगे या फिर फिर किसी अन्य पार्टी के नेता को चुनते हैं.

Last Updated : Jul 16, 2019, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details