हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की मदद के लिए अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां देखिए लिस्ट

फरीदाबाद जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना मरीजों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और अधिकारी का नाम जारी किया गया है. कोई भी फोन के माध्यम से जानकारी ले सकता है.

faridabad corona helpline number
faridabad corona helpline number

By

Published : Apr 24, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 5:15 PM IST

फरीदाबाद:जिला उपायुक्त गरिमा मित्तल ने कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु रूप से रखने के लिए डॉक्टरों व अधिकारियों की देख-रेख में संचालित किए जाने वाले अस्पतालों एवं अन्य संस्थानों की सूची जारी की है.

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के सम्बंध में जरूरत पड़ने पर संबंधित क्षेत्र के लोग अपने नजदीकी अस्पताल में अधिकृत संस्थान में संबंधित अधिकारी/डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.

अस्पताल का नाम और फोन नंबर-

  • पार्क हॉस्पिटल, डॉ. मधुकर गुप्ता-9212300807
  • सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर-8, डॉ. सौरव गहलोत-8588851647
  • अल-फला अस्पताल, डॉ. फरदीन-9873025162
  • ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद, डॉ. निखिल-8447748603
  • सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-19, डॉ. सविता-9871213239
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,डॉ. सुनील-9560014226
  • क्यूआरजी सेंट्रल, डॉ. राजेंद्र-9810339244
  • एसडीएच बल्लभगढ़, डॉ. मान सिंह-9910007307
  • केदार हॉस्पिटल, डॉ. हरबीर-9711907803
  • मेट्रो हॉस्पिटल मेडिकेयर, डॉ. सीमा महिंद्रा-9873050616
  • मेडिचेक हॉस्पिटल, डॉ. करण हंस-9958187176
  • क्यूआरजी हॉस्पिटल मेडिकेयर, डॉ. महेंद्र सिंह तंवर-8851220170
  • गोयल हॉस्पिटल, डॉ. अमित-8882048468
  • एशियन हॉस्पिटल, डॉ. हिलाल अहमद-9750099100
  • नोबल अस्पताल, डॉ. इकबाल-9266741446
  • फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, डॉ. शानू शर्मा-9650008161
  • पवन हॉस्पिटल यूनिट-2,डॉ. आर.पी. सिंह-8076765531
  • बी.के. अस्पताल, डॉ तंत्रीया अत्री-9899970988
  • पवन अस्पताल यूनिट-1, डॉ. आर.पी. सिंह-8076765531
  • मेडिचेक ऑर्थो हॉस्पिटल, सुमित वर्मा-9899995069
  • संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,डॉ. संदीप पांडे-9716076792
  • शांति देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. अमोल मित्तल-9999496202
  • आर.के. हॉस्पिटल, डॉ. देवेंद्र ठाकुर-7011575212
  • सुप्रीम अस्पताल, डॉ. पुनीत-9871723077
  • अर्श हॉस्पिटल, डॉ. लोकेश कुमार गर्ग-9650282730
  • सीएचसी कौराली, विजय मलिक-9996996184
  • विद्या संस्कार स्कूल जसाना व सीएचसी खेड़ी कला, डॉ. हरजिंदर-8059682590
  • एल्पाइन वैली स्कूल बल्लभगढ़, आर्य विद्या मंदिर मिल्क प्लांट रोड़ बल्लभगढ़, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए, बालाजी पब्लिक स्कूल मलेरना रोड बल्लभगढ़, पाइनवुड स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल मिल्क प्लांट रोड बल्लभगढ, टैगोर अकेडमी, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, रावल पब्लिक स्कूल मिल्क प्लांट रोड़ बल्लभगढ़, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए व कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-3 के लिये डॉ. मान सिंह से (9910007307) पर संपर्क किया जा सकता है.
  • ग्लोबल हेरिटेज स्कूल, डॉ. यतींद्र-9716286475
  • अलफला मेडिकल कॉलेज रेजिडेंस, डॉ. एसकेएस पूरी-9212307992
  • सुधा रस्तौगी डेंटल कॉलेज हॉस्टल,डॉ. हरजिंदर-8059682590
  • अरावली पब्लिक स्कूल अनंगपुर, डॉ. मीनाक्षी-9999982534
  • डीपीएस स्कूल सेक्टर-19, डॉ. ज्योति-9810293027
  • सतयुग दर्शन नचौली व लिंगयास यूनिवर्सिटी नचौली, डॉ. हरजिंदर-8059682590
  • सीएचसी तिगांव, डॉ. अजय गोयल-9017214340
  • मानवता हॉस्पिटल, डॉ. भाटी-9999001711
  • सूर्य ऑर्थो एंड ट्रॉमा सेंटर, डॉ. केतन-9818439088
  • एसकेजी हॉस्पिटल, डॉ. इंद्राज-9811815792
  • टुडे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ. अजर पठान-7618962384
  • हांडा मेडिकल सेंटर, डॉ. मनीष ठाकुर-9910478209
  • सीएचसी पाली, डॉ. विनी रस्तोगी-9990541548
  • गवर्नमेंट स्कूल चंदावली, राजेश पराशर-9999258667
  • वेदांता हॉस्पिटल, डॉ. अनुज ढींगरा-9810200260
  • आईबीएस अश्वनी अस्पताल,डॉ. भुवन देव सिंह पवार-9711242322
  • आयुष कामा मेडिकल हेल्थ सर्विसेज, डॉ. मान सिंह-9871651021
  • चुग हॉस्पिटल, डॉ. गौरव चुग-9350201777
  • संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ. लोकेश गोयल-9555551497
  • जेनित हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. गुलशन कुमार शर्मा-9818948905
  • वाईबल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. आर.डी. नेगी-9873580058
  • अशु हॉस्पिटल, डॉ. परितोष मिश्रा-9599752226
  • एसएमएस हॉस्पिटल, डॉ. शरद मोहन-9650967774
  • माधव हॉस्पिटल, डॉ. हेम कुमार शर्मा-9810449115
  • डी एम हॉस्पिटल, डॉ. धीरज-8375916759
  • कांत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. एल कांत से मोबाइल नम्बर 9821632425 पर आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय

Last Updated : Apr 24, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details