फरीदाबाद: कंटेनमेंट जॉन में शामिल होने के बाद फरीदाबाद के 13 इलाकों में अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलग-अलग सेक्टरों में जाकर प्रत्येक घर की हिस्ट्री जुटा रही है. इस जानकारी में वह घर में मौजूद सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ले रही है.
अब तक 2 हजार 503 टीमों ने जिले के सभी क्षेत्रों में 3 लाख 18 हजार 142 हाउसहोल्ड को कवर किया, जिनमें 271 लोगों की फोरन ट्रैवल हिस्ट्री मिली और 923 लोग जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित लोग मिले. इस जांच के पीछे का मकसद है कि अगर कोई भी व्यक्ति बीमार है और वह अपनी बीमारी को छिपा रहा है तो जांच के दौरान उसकी वह बीमारी सामने आएगी और हेल्थ डिपार्टमेंट को कोरोना संक्रमित मरीजों को ढूंढने में मदद मिलेगी.