फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में जीएसटी चोरी (GST stealing in Faridabad) का मामला साम ने आया है. फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की टीम (Faridabad CM Flying Team) ने दिल्ली से आगरा जा रहे एक ट्रक में छापा मारा है. छापे के दौरान उन्हें बिल में जीएसटी चोरी का खुलसा हुआ. सीएम फ्लाइंग की टीम ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर ट्रक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है.
दिनों फरीदाबाद में लगातार सीएम फ्लाइंग की टीम एक्टिव नजर आ रही है. लगातार सीएम फ्लाइंग की टीम की तरफ से कभी डिपो होल्डर तो कभी नवजात की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को सीएम फ्लाइंग की टीम की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने दिल्ली से आगरा परचून का सामान लेकर जा रहे ट्रक में छापा मारा (Faridabad CM Flying Team raid) है. छापे के दौरान टीम ने सामान का बिल चेक किया. बिलिंग में जीएसटी चोरी का संदेह होने पर मौके पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया और ट्रक को सीकरी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया.