फरीदाबाद: जिले के बूथ नं. 88 पर मतदान केंद्र में वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी हुई. हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
'मैंने नहीं दबाया कोई बटन'
इस बीच ETV भारत के संवाददाता ने पोलिंग एजेंट गिरिराज से बातचीत की तो उसने कहा कि वो मशीन के पास जरूर गया था. लेकिन मैंने कोई बटन नहीं दबाया. केवल अनपढ़ महिलाओं को मशीन में उनकी पार्टी के लगे चुनाव चिन्ह के बारे में बताया था.