हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर लगा 87 लाख रुपये का जुर्माना, 3 करोड़ की पेमेंट रुकी

फरीदाबाद में कूड़ा उठाने वाली इकोग्रीन कंपनी पर नगर निगम ने लापरवाही बरतने पर 87 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है और साढ़े 3 करोड़ रुपये की पेमेंट रोक दी है.

By

Published : Jul 16, 2019, 11:18 AM IST

faridabad municipal corporation

फरीदाबाद: नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इकोग्रीन कंपनी पर ये पेनल्टी लगाई है. इस मामले में थर्ड पार्टी से जांच कराने के आदेश दिये गये हैं जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक कंपनी की पेमेंट जारी नहीं की जायेगी.

यहां देखें वीडियो.

नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव ने बताया कि इकोग्रीन कंपनी के पास कूड़ा उठाने के लिये पर्याप्त साधन नहीं हैं जिसके चलते शहर की सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है. आये दिन लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी, इसलिए 87 लाख रुपये की पेनल्टी लगाकर साढ़े 3 करोड़ रुपए की पेमेंट को रोक दिया गया है, अब जब तक इस मामले में जांच नहीं हो जाती तब तक कंपनी को पैसा नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details