हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक घोषित

पूर्व विदेश मंत्री और हरियाणा की बेटी सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं. सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए हरियाणा में 2 दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया गया है.

राजकीय शोक

By

Published : Aug 7, 2019, 11:01 AM IST

चंडीगढ़:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. देर शाम AIIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक, उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था. आनन-फानन में उन्हें एम्स लाया गया, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. दोपहर 3 बजे सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई दी जाएगी. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में भी रखा जाएगा. सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी दो दिवसीय शोक का ऐलान किया गया है.

हरियाणा में राजकीय शोक का ऐलान
CMO ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा सरकार वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में 2 दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details