18 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-
18 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें 1. पंचकूलाः चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन तैयार- ADGP
एडीजीपी नवदीप विर्क ने कहा कि चुनाव के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 60 से 65 हजार पुलिस फोर्स के जवान ड्यूटी देंगे.
2. चंडीगढ़ः कर्मचारियों से बात नहीं कर रही सरकार
ईटीवी भारत से बातचीत में कुमारी शैलजा ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि कर्मचारियों से बात करने के बजाय उन्हें सरकार पिटवा रही है.
3. चंडीगढ़ः जल्द टिकट बंटवारा करेगी कांग्रेस- शैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही टिकटों पर फैसला करेगी.
4. चंडीगढ़ः 5 हजार में भरिए कांग्रेस के टिकट के लिए फॉर्म
कांग्रेस ने अपनी टिकट के लिए भरे जाने वाले फॉर्म की कीमत आधी कर दी है. पहले इस फॉर्म की कीमत 10 हजार रखी गई थी जो अब 5 हजार कर दी गई है.
5. चंडीगढ़ः बीजेपी ने किया उम्मीदवारों पर मंथन
बीजेपी ने सीएम आवास पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया. इस बैठक में सीएम के अलावा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद रहे.
6. चंडीगढ़ः लाठी और गोली की है बीजेपी सरकार- हुड्डा
सीएलपी लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार लाठी और गोली की सरकार है.
7. पानीपतः जेजेपी की सच्चाई जानते हैं खाप पंचायतें और बसपा- अभय
इनेलो नेता अभय चौटाला ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि खाप पंचायतें और बसपा दोनों जेजेपी की सच्चाई जानते हैं.
8. सोनीपतः अभय चौटाला ने सीएम की तुलना औरंगजेब से की
इनेलो नेता अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा कि उन्होंने एक ब्राह्मण की गर्दन काटने की बात की. ये सीएम तो औरंगजेब से भी आगे निकल गया.
9. भिवानीः सरकार ने भिवानी के साथ किया सौतेला व्यवहार- किरण चौधरी
पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने सरकार पर भिवानी की अनदेखी का आरोप लगाति हुए कहा कि सरकार ने भिवानी के साथ सौतेला व्यवहार किया है.
10. जींदः हमारे परिवार से दो बार हारा चौटाला परिवार- प्रेमलता
नरवाना में बीजेपी विधायक प्रेमलता ने चौटाला परिवार पर तंज करते हुए कहा कि चौटाला परिवार को हमारे परिवार ने दो बार हराया है.
11. हिसारः मुझ पर पार्टी संविधान के विरुद्ध की गई कार्रवाई- उमेद लोहान
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान ने कहा कि मुझे 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला पार्टी संविधान के खिलाफ है.
12. भिवानीः दुष्यंत चौटाला ने आचार संहिता से पहले सरकार से मांगा स्पेशल पैकेज
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भिवानी, दादरी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के किसानों के लिए आचार संहिता लगने से पहले स्पेशल पैकेज की मांग की है.
13. सिरसाः अभय चौटाला के सामने चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला ?
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा अभय चौटाला के सामने ऐलनाबाद से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है.
14. अंबालाः कांग्रेस के चेहरे पर लगा एक दाग हैं दिग्विजय- विज
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा है कि दिग्विजय कांग्रेस के चेहरे पर लगा एक दाग हैं.
15. रोहतकः चुनाव लड़ने का फैसला अकाली दल का अधिकार- ग्रोवर
राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने अकाली दल के हरियाणा में चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि ये उनका अधिकार है.