चंडीगढ़ः खेलों के महाकुंभ(Tokyo Olympics 2021) में इस बार दुनिया की नजरें भारत पर होंगी और भारत की नजरें हरियाणा पर, क्योंकि हरियाणा देश को सबसे ज्यादा मेडल्स दिला सकता है. हरियाणा के कई खिलाड़ियों से देश को गोल्ड की भी आस है. क्योंकि भारत से टोक्यो ओलंपिक में 100 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 31 हरियाणा से हैं. हरियाणा के आसपास तो छोड़िये इसके आधे खिलाड़ी भी बाकी किसी एक प्रदेश से नहीं हैं.
हरियाणा के सभी खिलाड़ियों से वैसे तो मेडल्स की उम्मीद है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे गोल्ड की उम्मीद है. इनमें पहला नाम है बजरंग पूनिया(Bajrang Punia), बजरंग पूनिया पहली बार किसी ओलंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे हैं. बजरंग जानते हैं कि पूरा देश उनसे गोल्ड मेडल की आस लगाकर बैठा है और झज्जर जिले का रहने वाला ये 26 वर्षीय पहलवान भी वादा करने में और पूरा करने में पीछे नहीं हटता. 65 किलोग्राम वर्ग में विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सोना दिलवा चुके हैं.
गोल्ड की रेस में दूसरा नाम है नीरज चौपड़ा, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से भी देश को गोल्ड मेडल की ही उम्मीद है. भालाफेंक खिलाड़ी (Javelin Throw) नीरज चोपड़ा इस वक्त दुनिया सबसे बेहतरीन भालाफेंक खिलाड़ियों में शुमार हैं. चोट से वापसी करने के बाद हाल ही में नीरज ने पटियाला में हुई प्रतियोगिता में 88.07 मीटर के थ्रो के साथ अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया रिकार्ड बनाया था.
ये भी पढ़ेंःTokyo Olympics: ये हैं हरियाणा के वो खिलाड़ी जिनसे पूरे देश को है गोल्ड मेडल की उम्मीद
सोने की इस रेस में म्हारी छोरियां भी पीछे नहीं हैं, मनु भाकर से शूटिंग में गोल्ट की आस देश लगाए बैठा है. हाल ही में उन्होंने क्रोएशिया के ओसियेक में ISSF World Cup में शूटर सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में रजत पदक जीता है.