हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सदन में गूंजा कोरोना वायरस का मुद्दा, विधायकों को दिए गए टैबलेट मंगाए गए थे वुहान से

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन सत्र की कार्यवाही के दौरान कोरोना वायरस का मुद्दा भी उठा. विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में विधायकों को बांटे गए मेड इन चाइना टैबलेट को लेकर सवाल उठाए.

corona virus haryana assembly
corona virus haryana assembly

By

Published : Mar 3, 2020, 9:28 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने सदन में कहा कि बजट सत्र के दौरान सरकार ने जो टैबलेट्स विधायकों को दिए थे वह दिसंबर माह में चाइना से ही मंगवाए गए हैं. सरकार की तरफ से आज विधायकों को दिए गए लैपटॉप भी चाइना मेड होने का मामला भी सदन में उठाया गया.

विधायकों की तरफ से हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तरफ से इस मामले में दिए गए जवाब पर भी नाराजगी व्यक्त की गई. कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि जो आज लैपटॉप उन्हें दिए गए वह भी चाइना से निर्मित मंगवाए गए हैं. उन्होंने इस दौरान विधानसभा में उठाए पंजाबी भाषा के मुद्दे पर भी जानकारी दी.

सदन में गूंजा कोरोना वायरस का मुद्दा, विधायकों को दिए गए टैबलेट मंगाए गए थे वुहान से.

दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस को लेकर जहां देशों की तरफ से एहतियात को लेकर अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं वहीं कोरोना वायरस का यह मुद्दा हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी सदन में गूंजा. सदन में कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने उन्हें सरकार की तरफ से बजट के दिन दिए गए टैबलेट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की तरफ से दिसंबर माह में यह टैब मंगवाए गए जबकि वुआन शहर में इस टैब की कंपनी का रिसर्च सेंटर है.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

उन्होंने कहा कि यह वही शहर है जहां पर कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में चिंता का विषय इसलिए नहीं था क्योंकि कोई पॉजिटिव केस नहीं पाया गया था मगर अब दो पॉजिटिव केस मिले हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार को आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने समेत अन्य सतर्कता बरतनी चाहिए.

गीता भुक्कल ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस फैल रहा है और अधिकतर चीजें चाइना से मंगवाई जाती हैं ऐसे में खासकर दवाईयों को इम्पोर्ट करना बंद कर देना चाहिए. आज विधायकों को लैपटॉप दिए गए हैं वह भी मेड इन चाइना हैं जबकि पंजाब में भी आज स्मार्टफोन दिए जाने थे जिसको पोस्टपोंड कर दिया गया है. इस मामले में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तरफ से विधानसभा में दिए गए बयान पर गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री केवल यह कहते नजर आ रहे हैं कि हाथ ना मिलाएं नमस्ते की जाए.

हरियाणा विधानसभा के सत्र के आठवें दिन पंजाबी भाषा के मुद्दे को लेकर लगे एक सवाल पर कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने सदन में अपनी राय रखें. गीता भुक्कल ने कहा कि पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है मगर ना तो पंजाबी में बोला जाता है ना लिखा जाता है और ना ही जवाब दिया जाता है. इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जवाब दिया कि क्लर्क की भर्ती कर रहे हैं. उन्होंने सदन में कहा कि हरियाणा का अलग एसजीपीसी होने और सरकार को पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details