चंडीगढ़: शूटर विश्वजीत सिंह से जुड़े एक मामले में सिंगल बेंच द्वारा की गई तल्ख टिप्पणी से दुखी हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका ने टिप्पणी को वापस लेने के लिए हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के सामने अपील दायर की है. वीरवार को हाईकोर्ट के जस्टिस अजय तिवारी पर आधारित डिवीजन बेंच ने अपील पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार को 20 अप्रैल के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. हाईकोर्ट ने यह भी पूछा है कि क्यों ना वह सिंगल बेंच द्वारा की गई टिप्पणी पर रोक लगा दे.
ये भी पढ़े- जल-जीवन मिशन कार्यक्रम में हरियाणा का प्रदर्शन बेहतरीन, देशभर में मिला तीसरा स्थान
अपनी अपील में खेमका ने कहा कि सिंगल बेंच की तल्ख टिप्पणी पूरी तरह से निराधार व प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन करती है. 29 जनवरी 2021 के अपने आदेश में हाईकोर्ट के जस्टिस राजवीर सिंह सेहरावत ने विश्वजीत मामले में खेमका के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी की थी. विश्वजीत सिंह मामले में खेमका को बिना प्रतिवादी बनाएं व उनका पक्ष जाने बगैर उनके प्रति नकारात्मक में अपमानजनक टिप्पणी की थी.