हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लापरवाही: चंडीगढ़ के ATM में उपलब्ध नहीं सैनिटाइजर, संक्रमण फैलने का खतरा

बैंक एटीएम में हर दिन कई लोग पैसे निकालने के लिए आते हैं. लेकिन बैंक बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. चंडीगढ़ के एटीएम में ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है.

Sanitizer is not available in Chandigarh ATMs
डीगढ़ ATM में नहीं सैनिटाइजर

By

Published : May 24, 2020, 12:12 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:23 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने समय-समय पर हाथ धोने या सैनिटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी है. प्रशासन ने बैंकों और एटीएम में ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं लेकिन चंडीगढ़ के एटीएम में सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हैं.

चंडीगढ़ के ATM में नहीं सैनिटाइजर, संक्रमण फैलने का खतरा, देखें वीडियो

ATM में नहीं मिला सैनेटाइजर

ईटीवी भारत की टीम ने एचडीएफसी बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, एसबीआई और अन्य कई बैंकों के एटीएम का निरीक्षण किया और जानने की कोशिश की कि किस प्रकार से एटीएम से लोगों को संक्रमण फैलाने से रोका जा रहा है. इन सभी बैंकों के एटीएम पर किसी भी प्रकार की संक्रमण से बचाव की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. एटीएम में सैनिटाइजर की बोतलें भी उपलब्ध नहीं थी.

मीडिया का कैमरा देखकर बदले हालात

जब ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ शहर के कई एटीएम का निरीक्षण किया तो वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने मीडिया टीम को देखने के बाद सैनिटाइजर की बोतलों को रख दिया. उनके द्वारा रखी गई सैनिटाइजर की बोतल इतनी छोटी थी कि दो या तीन लोगों के यूज करने के बाद खत्म हो जाए. इस बारे में जब वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के बाद एक बोतल सैनिटाइजर बैंक भेजता है.

मौके पर मौजूद एटीएम धारकों ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से संक्रमण के फैलने का खतरा बहुत अधिक है. क्योंकि कई कस्टमर एटीएम पर पैसा निकालने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान ज्यादा देना चाहिए. क्योंकि अगर निर्देशों का पालन ढंग से नहीं होता है तो ये बीमारी अधिक फैल सकती है.

ईटीवी भारत ने रिएलिटी चेक में पाया कि एटीएम पर कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि इन एटीएम पर ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर भी उपलब्ध नहीं है.

गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

  • कुछ समय के अंतराल के बाद सैनिटाइजर का उपयोग या साबुन से हाथ धोना जरूरी
  • बैंकों-दुकानों पर सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश
  • भीड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी आवश्यक
  • घर से निकलते ही मास्क लगाना जरूरी

ये भी पढ़ें- क्या होता है बायोमेडिकल कचरा? जो आपके लिए नई मुसीबत ला सकता है

Last Updated : May 24, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details