चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए 197 पोस्ट पर सेवानिवृत्त डॉक्टरों की भर्ती की स्वीकृति दी है.
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल, बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां, सोनीपत और शहीद हसन खान मेवाती, राजकीय मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह में 70 वर्ष की आयु तक के सेवानिवृत्त डॉक्टरों से अनुबंध आधार पर संकाय के 197 पदों को एक वर्ष के लिए या नियमित भर्ती होने तक, जो भी पहले हो, भरने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ें-अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में प्रोफेसर के 13 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 54 पद भरे जाएंगे. इसी प्रकार, बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां, सोनीपत में प्रोफेसर सुपर स्पेशियलिटी के 8 पद, एसोसिएट प्रोफेसर सुपर स्पेशियलिटी के 7 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर सुपर स्पेशियलिटी के 8 पद, प्रोफेसर स्पेशलिटी के 9 पद, एसोसिएट प्रोफेसर स्पेशलिटी के 15 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर स्पेशलिटी के 10 पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा, शहीद हसन खान मेवाती, राजकीय मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह में प्रोफेसर के 10 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पद और सहायक प्रोफेसर के 15 पद भरे जाएंगे. इन संकाय सदस्यों को पारिश्रमिक का भुगतान उन द्वारा प्राप्त अंतिम वेतन में पेंशन को घटाकर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निदेशक, पीजीआईएमएस, रोहतक को भी राज्य सरकार की मंजूरी के अनुसार अनुबंध के आधार पर पदों को भरने की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0: फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर पर टोल प्लाजा शुरू