हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में इस वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले ! नए स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ा

चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर अमनदीप ने कहा कि कोरोना के मामलों का फिर से बढ़ने का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही है.

reasons increasing corona in chandigarh
reasons increasing corona in chandigarh

By

Published : Mar 23, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:46 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर से वैसी ही परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं जैसी एक साल पहले हुई थी. सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों के लिए फिर से सख्त दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. जिस तरह के निर्देश पिछले साल जारी किए जा रहे थे. कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बावजूद कोरोना फिर से अनियंत्रित होता जा रहा है.

इस बारे में हमने चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर अमनदीप से खास बातचीत की. डॉ. अमनदीप ने कहा कि कोरोना के मामलों का फिर से बढ़ने का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही है. लोगों ने दिशा निर्देशों का पालन करना बिल्कुल बंद कर दिया. लोग ना तो मास्क पहनते हैं ना ही सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं. बल्कि लोगों ने पहले की तरह पार्टी और अन्य समारोह आयोजित करने भी शुरू कर दिए. जिस वजह से फिर से कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए.

चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर अमनदीप से खास बातचीत

डॉ. अमनदीप ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा भी बढ़ गया है. पंजाब सरकार की ओर से स्ट्रेन के पंजाब में आने की पुष्टि हो चुकी है. अब चंडीगढ़ में भी नया स्ट्रेन आ सकता है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भी हरियाणा में खुले रहेंगे स्कूल

उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि कोई ना कोई सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया जा सकता है. पंजाब के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा में भी करोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन पंजाब के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. अगर चंडीगढ़ की बात की जाए तो यहां पर प्रतिदिन करीब 200 मामले सामने आ रहे हैं और यह संख्या 200 से आगे नहीं बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि करोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है और वह कम वक्त में ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है. इसलिए हमें इस वक्त सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है. अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो कोरोना पहले के मुकाबले ज्यादा अनियंत्रित हो जाएगा.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें. जिसमें सबसे जरूरी है कि लोग मास्क पहनें और ये सुनिश्चित करें कि उनके आसपास जो भी लोग हैं उन्होंने भी मास्क पहना हो. एक दूसरे के साथ एक बर्तन में या पास-पास बैठकर खाना खाने से बचें और हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग भी करें.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के आर्किटेक्ट ने पियरे जेनेरे के जन्मदिन पर उन्हें अनोखे तरीके से किया याद

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details