चंडीगढ़:कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर से वैसी ही परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं जैसी एक साल पहले हुई थी. सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों के लिए फिर से सख्त दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. जिस तरह के निर्देश पिछले साल जारी किए जा रहे थे. कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बावजूद कोरोना फिर से अनियंत्रित होता जा रहा है.
इस बारे में हमने चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर अमनदीप से खास बातचीत की. डॉ. अमनदीप ने कहा कि कोरोना के मामलों का फिर से बढ़ने का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही है. लोगों ने दिशा निर्देशों का पालन करना बिल्कुल बंद कर दिया. लोग ना तो मास्क पहनते हैं ना ही सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं. बल्कि लोगों ने पहले की तरह पार्टी और अन्य समारोह आयोजित करने भी शुरू कर दिए. जिस वजह से फिर से कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए.
डॉ. अमनदीप ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा भी बढ़ गया है. पंजाब सरकार की ओर से स्ट्रेन के पंजाब में आने की पुष्टि हो चुकी है. अब चंडीगढ़ में भी नया स्ट्रेन आ सकता है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भी हरियाणा में खुले रहेंगे स्कूल