हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस अलका सरीन के कोर्ट सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव

हाईकोर्ट की जस्टिस अलका सरीन के कोर्ट सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जस्टिस अलका सरीन सहित उनके पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है.

High court justice Alka Sarin court secretary found Corona positive
हाईकोर्ट की जस्टिस अलका सरीन के कोर्ट सेक्रेटरी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 24, 2020, 2:28 PM IST

चंडीगढ़:बुधवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस अलका सरीन के कोर्ट सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते अब जस्टिस अलका सरीन सहित उनके पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है और उनके पूरे स्टाफ को टेस्ट के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया.

साथ ही उनके ऑफिस में आने जाने वाले अन्य स्टाफ और उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है. इसकी जानकारी हाईकोर्ट के पीआरओ द्वारा दी गई. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में चाहे वर्चुअल कोर्ट ही काम कर रही है. लेकिन उसके लिए भी रोजाना ऑफिसर और स्टाफ कार्यरत है.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

बता दें कि इससे पहले भी हाईकोर्ट की गैजट 2 ब्रांच की सुपरिटेंडेंट ग्रेड 1 अधिकारी का पति कोरोना करुणा पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद भी महिला अधिकारी हाईकोर्ट आती रही थी. हाईकोर्ट ने तब गैजेट 2 ब्रांच सहित जीपीएस ब्रांच, ट्रांसलेशन ब्रांच और रजिस्ट्रार ऑफिस को अस्थाई तौर पर बंद किए जाने का निर्णय लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details