चंडीगढ़:कोरोना के मामले कम होते देख चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में कई तरह की ढील दी हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में वॉर रूम की बैठक की गई. जिसमें प्रशासक के नए सलाहकार धर्मपाल समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. ये नए सलाहकार धर्मपाल की पहली बैठक थी. बैठक में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें सबसे मुख्य फैसला ये रहा कि अब चंडीगढ़ में दुकानों को रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है.
पर्यटन स्थलों को लेकर कोई राहत नहीं
इसके अलावा बैठक में चंडीगढ़ के पर्यटन स्थलों को लेकर कोई राहत नहीं दी गई. पर्यटन स्थलों पर पाबंदियां जारी रहेंगी. तीसरी लहर को देखते हुए पर्यटन स्थलों को खोलने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है. वहीं बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर अहम फैसला लिया गया. जिसके तहत अब चंडीगढ़ के सभी सरकारी अस्पतालों में शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-डेल्टा प्लस पर 1 जुलाई को होगी हरियाणा सरकार की हाई लेवल मीटिंग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद
बैठक में मौजूद डीजीपी संजय बेनीवाल ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने वाले लोगों पर अब और ज्यादा सख्त कार्रवाई की जाएगी. खासकर उन लोगों पर जो सुखना लेक या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनते और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते.