चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर मुख्यमंत्री की अप्रूवल के लिए फाइल को भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद इस भर्ती के लिए अगले हफ्ते तक विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.
मौजूदा समय में करीबन 3500 पद डॉक्टर्स के लिए स्वीकृत हैं
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में मौजूदा समय में करीबन 3500 पद डॉक्टर्स के लिए स्वीकृत हैं. बात करें मौजूदा समय की तो इस समय प्रदेश में 2800 डॉक्टर काम कर रहे हैं जिसमें से 100 से ज्यादा डॉक्टर चंडीगढ़ और जेल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
हरियाणा में जल्द होगी 750 डॉक्टर्स की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी. ये भी पढ़े- मानेसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
इस समय हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले 5590 होम्योपैथिक डॉक्टर्स का पंजीकरण है जबकि इनके अलावा 8319 आयुर्वेदिक और 216 यूनानी डॉक्टर ने अपना पंजीकरण प्रदेश में करवाया हुआ है.
सरकार जल्द ही 750 से ज्यादा डॉक्टर्स की भर्ती करने जा रही है
इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही 750 से ज्यादा डॉक्टर्स की भर्ती करने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का केवल एक ही मकसद है कि प्रदेश की जनता को हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध हो.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया