हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अनुच्छेद 370 खत्म होने की खुशी में सीएम ने बुला-बुला कर विधानसभा सदस्यों को खिलाए लड्डू

जम्मू-कश्मीर में केंद्र की भाजपा सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. यह करीब 70 साल से देश में विवाद का केंद्र बना हुआ था. इस फैसले को बाद हरियाणा के सीएम ने सभी दलों के विधायकों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया.

khattar

By

Published : Aug 6, 2019, 5:32 AM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले पर जहां पूरे देश में मिठाइयां बांटी गई. वहीं हरियाणा में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के बीच में मिले ब्रेक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी दलों के विधायकों को लड्डू खिलाए.

यहां देखें वीडियो.

मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों व मंत्रियों को अपने हाथों से लड्डू खिलाए. वहीं मुख्यमंत्री ने इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुद बुलाकर लड्डू खाने का न्यौता दिया. मुख्यमंत्री द्वारा न्यौता मिलने पर अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के पास जाकर लड्डू खाकर अपना मुंह मीठा करते हुए खुशी जाहिर की. इस मौके पर विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल व भाजपा सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र होने के नाते प्रदेश के ज्यादातर विधायकों ने फोटो सेशन भी करवाया जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के लगभग सभी विधायक साथ दिखे.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने वाला विधेयक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पारित करवाकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, अभी लोकसभा में इस विधेयक का पास होना बाकी है, मगर लोकसभा में नंबर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वहां भी यह बिल आसानी से पास हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने, जम्मू कश्मीर को विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र और लद्दाख को बिना विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो विधेयकों को सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details