हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने किया योग

चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) के उपलक्ष्य पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया (Yoga Day Celebrated In Rock Garden) गया. जिसमें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने मुख्यातिथि शिरकत की. पढ़ें पूरी खबर...

Yoga Day Celebrated In Rock Garden
चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022

By

Published : Jun 21, 2022, 2:51 PM IST

चंडीगढ़:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया (Yoga Day Celebrated In Rock Garden) गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

रॉक गार्डन में आयोजित योग शिविर में न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि पंचकूला और मोहाली वासियों ने भी हिस्सा लिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम से जुड़े. इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि भारत की संस्कृति बहुत प्राचीन है. आज भारत की संस्कृति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. सभी लोग योग को अपना रहे हैं. साथ ही उन्होंने अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए लाभप्रद बताया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने किया योग

वहीं इस दौरान लोगों ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक योग को नहीं अपनाया है वह भी इसे अपनाए और अपने जीवन को खुशहाल बनाये. योग करने के कई फायदे होते है. इससे शरीर को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होता. बता दें, बड़ों और बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए खानपान के साथ व्यायाम बेहद जरूरी है. इसके लिए योग सबसे बेहतर उपाय है, जिसके नियमित अभ्यास से शरीर लचीला और फुर्तीला बनता है. योग करने से हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details