चंडीगढ़: प्रदेश में 21, 22 और 23 सितंबर को होने वाली क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित होने का एक लेटर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने झूठा करार दिया है.
ये भी पढ़ें- सफीदों की बेटी मानसी बालूजा मध्यप्रदेश में बनीं जज, रंग लाई 8 साल की कड़ी मेहनत
'क्लर्क भर्ती परीक्षा समय पर होगी'
इस बारे में जानकारी देते हुए चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि परीक्षा स्थगित नहीं हुई है, पेपर समय पर होगा. तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी ट्वीट वायरल
बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक लेटर और मुख्यमंत्री का फर्जी ट्वीट वायरल किया जा है जिस के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 5/2019 कैटेगरी नंबर 1 क्लर्क पद के लिए लिया जाने वाली परीक्षा जो कि 21, 22 और 23 सितंबर 2019 को होनी है उसे स्थगित कर दिया गया है. इसे आगामी आदेश तक रोक दिया गया है.