चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को लगातार पांचवे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. मंगलवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि, सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
वहीं अब तक प्रदेश में 56,608 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1148 मरीज मंगलवार को मिले. मंगलवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 132, रेवाड़ी में 129, गुरुग्राम में 114, पानीपत में 109, करनाल में 80, हिसार में 74, रोहतक में 72, अंबाला में 71 और सिरसा में 70 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,489 एक्टिव मरीज हैं.
मंगलवार को प्रदेश में 1091 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 46,496 हो गई है. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 164 महेंद्रगढ़, 123 फरीदाबाद, 99 पंचकूला, 95 अंबाला, 85 सोनीपत, 84 पानीपत, 76 करनाल, 55 युमनानगर और 53 कैथल से हैं. मंगलवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.14 प्रतिशत रहा.