चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के मानसून सत्र से पहले आज चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Party Meeting) होगी. शाम 4 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के आवास पर इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस के तमाम मौजूदा विधायक हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में 20 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.
कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगे. माना जा रहा है कि आगामी सत्र में कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरेगी.
- मनोहर सरकार के दौरान पेपर लीक मामला
- प्रदेश में भर्तियों में देरी का मुद्दा
- भर्तियों को रद्द करने का मुद्दा
- परीक्षाओं को रद्द करने का मुद्दा
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र से पहले सरकार को घेरने के लिए भूपेंद्र हुड्डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक