चंडीगढ़: एक तरफ चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासक के सलाहकार कड़े कदम उठाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वह खुद इस दौर में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.
ऐसा ही नजारा आज सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के प्रसिद्ध मटका चौक पर देखने को मिला. जहां प्रशासक के सलाहकार शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर तो चिंतित नजर आए, लेकिन खुद चौक पर लगे टेंट में हो रहे कार्यक्रम में शामिल हुए.
चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेंट लगाकर कार्यक्रम कर रहे प्रशासक के सलाहकार ये भी पढ़ें-कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चंडीगढ़ प्रशासन की इमरजेंसी मीटिंग, लग सकती हैं कई पाबंदियां
दरअसल मौका था सिटी ब्यूटीफुल को एक सौगात देने का. जहां हरदम उड़ते पक्षियों के झुंड की कलाकृतियां अब लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी. इस कार्यक्रम में प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा अपनी धर्म पत्नी के साथ पहुंचे थे. साथ ही शहर के डीजीपी अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं जिस कंपनी ने ये काम किया है उसके अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
बता दें कि, प्रसिद्ध मटका चौक को नया रूप दिया गया है. अब चौक पर हमेशा पक्षियों के उड़ते हुए झुंड का डिजाइन नजर आएगा. यह डिजाइन एक निजी कंपनी ने बनाया है, जिसका आज प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने लोकार्पण किया. इस प्रोजेक्ट पर आने वाला खर्च व्यापारी और शहर के एक निजी स्कूल से पढ़े संदीप गोयल ने उठाया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने मटका चौक के रखरखाव का जिम्मा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को दिया है.
ये भी पढ़ें:अगर मास्क नहीं पहना तो बाजार में नहीं जाने दिया जाएगा: सिरसा पुलिस
मटका चौक को नया रूप देने की कोशिश करीब डेढ़ साल से चल रही थी. संदीप गोयल की तरफ से पहले चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया गया था. हाउसिंग बोर्ड ने उस प्रस्ताव को चंडीगढ़ प्रशासन को भेजा. इस प्रस्ताव पर चंडीगढ़ हेरिटेज कमेटी ने कई आपत्तियां जताई थी. करीब एक साल पहले मटका चौक के नए डिजाइन को पूरा कर लिया गया था. मुंबई की एक कंपनी ने इसे डिजाइन किया है, जिस पर यूटी के अर्बन प्लानिंग विभाग ने भी अपने सुझाव दिए हैं.
नए डिजाइन की क्या है विशेषता ?
- इसको दूर से देखने पर लगता है कि मानों पक्षियों का उड़ता हुआ झुंड जा रहा है.
- खुला क्षेत्र होने की वजह से यहां हवा तेज गति से चलती है. इसको देखते हुए और हवा के दबाव को कम करने के लिए हर स्टील रॉड में लगाए स्प्रिंग गए हैं.
- यह नया रूप दूर से भी नजर आए इसके लिए इन स्टील रॉड की ऊंचाई तीन फुट से लेकर 18 फुट और 6 इंच तक रखी गई है.
- इतना ही नही रात में इसका नजारा लोगों को आकर्षित करे इसके लिए लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है.
- यहां करीब तीन सौ पक्षियों को दर्शाया गया है। इनके बीच की दूरी को भी इस तरह रखा गया है कि यह दूर से भी खूबसूरत दिखाई दे.