हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कर्मचारी भी हमारे हैं, प्रदेश और जनता भी हमारी है सभी को साथ लेकर चलेंगे- परिवहन मंत्री

हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. सीएम मनोहर लाल ने परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी मूलचंद शर्मा को दी. ईटीवी भारत हरियाणा ने उनके खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो सबको साथ लेकर चलेंगे.

cabinet minister Moolchand Sharma interview

By

Published : Nov 15, 2019, 5:47 PM IST

चंडीगढ़:18 दिन चले खींच-तान के बाद गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार में 6 कैबिनेट मंत्रियों सहित चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. हरियाणा सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों को विभागों का आवंटन होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 मंत्रियों को उनके कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण करवाया. नए मंत्रियों के लिए अपने विभागों में बेहतर करना भी बड़ी चुनौती रहेगी.

ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री से की बात

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ईटीवी भारत ने उनसे खास बाचचीत की. नए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी को साथ लेकर चलने का दावा किया है. हरियाणा में अक्सर सरकार रोडवेज कर्मचारियों के बीच रहने वाला टकराव इस बार किस तरह से रूकेगा.

परिवहन मंत्री बोले- कर्मचारी भी हमारे हैं, प्रदेश और जनता भी हमारी है सभी को साथ लेकर चलेंगे, देखें वीडियो

इस पर हरियाणा के नए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कर्मचारी भी हमारे हैं, प्रदेश की जनता भी हमारी है, सभी को लेकर लेकर चलेंगे. हालांकि बसों की कमी रहने के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने अभी जानकरी नहीं होने की बात कही. दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट के साथ साथ, माइंस एंड जियोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट एन्ड इंडस्ट्री और आर्ट एंड कल्चरल अफेयर्स की जिम्मेदारी भी है.

किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

  • अनिल विज- गृह मंत्री
  • कंवर पाल गुर्जर- शिक्षा मंत्री
  • मूल चंद शर्मा- परिवहन, खनन और जियोलॉजी मंत्री
  • रणजीत सिंह- उर्जा और जेल मंत्री
  • जय प्रकाश दलाल- कृषि मंत्री
  • बनवारी लाल- SC/BC वेलफेयर और कॉरपोरेशन मंत्री
  • ओम प्रकाश यादव- समाजिक न्याय और उत्थान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • कमलेश ढ़ाडा- महिला और बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • अनूप धानक- श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • संदीप सिंह- खेल और युवा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

ये हैं मंत्रियों के कार्यालय-

  • कैबिनेट मंत्री अनिल विज - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 32
  • कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 34
  • कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 49
  • कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 39
  • कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल - छठे फ्लोर पर कमरा नंबर 42
  • कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 24
  • राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 43-सी
  • राज्य मंत्री कमलेश ढांडा - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 31
  • राज्य मंत्री अनूप धानक - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 47
  • राज्य मंत्री संदीप सिंह - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 25

ये भी पढें- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने संभाला पदभार, बोले- बच्चों को बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details