नई दिल्ली: मंगलवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे. ये मुलाकात राजनाथ सिंह के आवास पर हुई. इससे पहले अनिल विज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
LIVE: प्रदेश की दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें हर अपडेट
16:10 February 23
नई दिल्ली: गृह मंत्री अनिल विज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे
15:40 February 23
पंजाबी गायक अनमोल गगन मान और करनाल जेल प्रशासन में बहस
करनाल: मंगलवार को पंजाबी गायक व आम आदमी पार्टी नेता अनमोल गगन मान नोदीप कौर से मिलने के लिए करनाल जेल पहुंची. लेकिन उनको मिलने की अनुमति नहीं मिली. अनमोल गगन मान के साथ पंजाब आप नेता हरपाल चीमा भी रहे. इस दौरान महिला लीडर अनमोल गगन मान ने पंजाब और हरियाणा सरकार पर निशाना साधा.
14:41 February 23
सिंघु बॉर्डर पर आज मनाया गया जट्टा पगड़ी संभाल कार्यक्रम
- सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर भी किसानों का तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन का 90 वां दिन
- सिंघु बॉर्डर पर आज मनाया गया जट्टा पगड़ी संभाल कार्यक्रम
- कार्यक्रम में पहुंचे भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह
- स्वतंत्रता सेनानी और शहीद अजीत सिंह का मनाया गया 140 वां जन्मदिन
- अजीत सिंह ने की थी 'जट्टा पगड़ी संभाल' की शुरुआत
- आंदोलन में किसान मजदूर के साथ साथ अन्य वर्ग भी शामिल
13:27 February 23
सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम
- सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम
- सिंघु बॉर्डर पर हार्ट अटैक से हुई किसान की मौत
- मृतक किसान मंगल सिंह तरनतारन पंजाब का रहने वाला
- मृतक किसान की आयु 45 साल
- 12 फरवरी से सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में था शामिल
- सिंघु बॉर्डर पर लंगर में खाना बनाने का करता था काम
- पुलिस कर रही मामले की जांच
12:22 February 23
चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक दल की आज होगी बैठक
- चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक दल की आज होगी बैठक
- दोपहर 12:30 बजे होगी कांग्रेस की अहम बैठक
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर होगी बैठक
11:33 February 23
पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पैरोल 9 मार्च तक बढ़ाई गई
- दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को बड़ी राहत
- ओपी चौटाला की पैरोल दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 मार्च तक बढ़ाई
- जेबीटी भर्ती मामले में 10 साल की सजा काट रहे हैं चौटाला
11:00 February 23
फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में भीषण आग
- फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में लगी भीषण आग
- गली नंबर-3 में स्थित कंपनी में लगी आग
- दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
- आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया
- आग से निकल रहे काले धुएं से दिन में छाया अंधेरा
- आग लगने के बाद कंपनी से लोगों को 150 मीटर दूर किया
10:42 February 23
बिग ब्रेकिंग लाइव अपडेट
- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी
- आज सिरसा में होगा किसानों का बड़ा सम्मेलन
- सिरसा के दशहरा ग्राउंड में होगा किसान सम्मेलन
- किसान सम्मेलन में कई किसान नेता करेंगे शिरकत
- किसान आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी आगे की रणनीति