चंडीगढ़:पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी ने 100 दिनों में कोई काम नहीं किया सिर्फ बातें की हैं. प्रदेश को सरकार चाहिए भाषण नहीं. हुड्डा ने कहा कि जो ट्यूवेल 10 हजार में लगता था वो आज 2 लाख रुपये में लग रहा है.
'घोटाले पर घोटाले'
हुड्डा ने कहा कि माइनिंग घोटाला तकरीबन डेढ़ हजार करोड़ का घोटाला है. हम इसकी जांच की मांग कर रहे है पर सरकार जांच नहीं करवा रही. हुड्डा ने कहा धान खरीद घोटाला में अलग-अलग बयान आ रहे हैं, कोई कह रहा है कि घोटाला हुआ, कोई मना कर रहा है.
उन्होंने कहा कि ये घोटाला 90 करोड़ का नहीं हजारों करोड़ का है. धान पैदा नहीं हुआ उसकी खरीद की गई. उन्होंने कहा कि किसान को एमएसपी से भी कम रेट पर धान बेचना पड़ा. हुड्डा ने कहा कि हम सीबीआई से जांच की मांग करते हैं, सरकार बच क्यों रही है.
'हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'
हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी पूरे देश में सबसे ज्यादा है. हुड्डा ने कहा कि किसान आज कर्ज में डूबा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. आज 40 हजार शिक्षकों की जरूरत है. कई स्कूलों में एक-दो टीचर हैं. ये सरकार स्कूल बंद कर रही हैं.
'100 दिन में कोई काम नहीं किया'
उन्होंने कहा कि सरकार में 100 दिन में कोई काम नहीं किया. इनका मोटो है कि लुक बिजी डू नथिंग. हुड्डा ने कहा कि इन्होंने पहले 20 दिन महकमे बांटने में निकाल दिए, 15 दिन ये सीआईडी को लेकर निकाल दिए. 20 दिन इन्होंने दिल्ली चुनाव में लगा दिए. हुड्डा ने कहा कि अब ये प्री बजट की तैयारियों में लगे हैं कभी अफसर को बुलाते हैं. कभी एमपी से राय मांगते हैं, जबकि आर्थिक सर्वे नहीं हुआ, प्रदेश के क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि ये सरकार दिशाहीन है. घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की तरफ इस सरकार ने एक भी कदम नहीं उठाया .