चंडीगढ़:रेसलर बबीता फोगाट ने 12 अगस्त को अपने पिता महावीर फोगाट के साथ भाजपा की सदस्यता ली थी. बबीता फोगाट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि अब वो आगे हरियाणा में कौन से मुद्दे पहले उठाएंगी और कहां से चुनाव लड़ सकती हैं.
क्या राजनीति में आने के बाद कुश्ती भी करती रहेंगी?
इस सवाल पर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि भले ही वो राजनीति में आ गई लेकिन वो कुश्ती नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि आप बॉक्सर मैरी कॉम और विजेंद्र सिंह को देख लीजिए वो भी राजनीति के साथ अपना खेल भी जारी रख रहे हैं. समाज की सेवा करने के लिए बस सेवा भाव होना चाहिए.
किस कारण से बीजेपी को चुना है ?
बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बबीता फोगाट ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे पहले देश आता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देशहित में फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित में लिए गए फैसलों से और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बबीता ने कहा कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी है, मैं इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देना चाहती हूं और वो ऐसे ही स्वस्थ रहकर देशहित में काम करते रहें, यहीं कामना करती हूं.