चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के अंदर चंडीगढ़ में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें धनास में एक साथ पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं नए मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 65 हो गई है.
नए मरीजों में धनास में जो पांच लोग संक्रमित पाए गए. उनमें 22 साल का युवक, 26 साल का युवक, 20 साल का युवक, 20 साल की युवती और डेढ़ साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है. वहीं इनके अलावा सेक्टर-20 में 26 साल की युवती और सेक्टर-21 में 58 साल का पुरुष पॉजिटिव पाया गया है.
चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, चंडीगढ़ में रविवार शाम तक प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के तहत शहर में सात नए केस सामने आने से संक्रमित मरीजों की संख्या 466 हो गई जिनमें एक्टिव केस अब 65 हैं. चंडीगढ़ में 395 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 8419 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 7922 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
देश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट चंडीगढ़ में
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चंड़ीगढ़ के लिए अच्छी खबर भी है. राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की बेहतर रिकवरी रेट की सूची में चंडीगढ़ पहले नंबर पर है. ये सूची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि चंडीगढ़ में 82.3 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिसर्च की मुताबिक रिकवरी रेट में पहले स्थान पर चंडीगढ़, दूसरे पर मेघालय, तीसरे स्थान पर राजस्थान, चौथे पर उत्तराखंड़ और पांचवें पर छत्तीसगढ़ है. हरियाणा इस सूची में 13वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में अब तक 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार