चंडीगढ़/नागौर:राजस्थान के नागौर में फतेहाबाद के रहने वाले 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. 6 लोग एक कार में सवार थे. एक अनियंत्रित ट्रेलर स्विफ्ट कार पर पलट गया. जिसके नीचे दबने से कार सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने पर सुरपालिया थाना पुलिस के साथ ही जायल वृत्ताधिकारी हजारी राम और नागौर एडिशनल एसपी राजेश मीणा भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर क्रेन की सहायता से ट्रेलर को कार से हटाया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी शवों को बाहर निकाला गया.
नागौर में सड़क दुर्घटना में फतेहाबाद के 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुधवार को मिले 724 नए केस, 8 लोगों की हुई मौत
एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार में 6 लोग सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान नागौर की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की ट्रेलर के नीचे दबने से मौत हो गई. इसमें हादसे के बाद पहले तो पुलिस को चार शव निकालने में सफलता मिली. इसके बाद दो और शव कार से बरामद हुए हैं. सभी के शवों के मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से और कार से कुछ दस्तावेज मिले हैं. जिनके आधार पर मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि यह सभी लोग हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं. एएसपी मीणा का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.