भिवानी: जिले की नहरों में अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर युवा कल्याण संगठन के सदस्यों ने कमल सिंह प्रधान की अगुवाई में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. संगठन के सदस्यों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से जिले की नहरों में एक सप्ताह अतिरिक्त पानी दिए जाने की मांग की. ताकि किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सके और जिन गांवों के जलघर खाली है उन गांवों के जलघरों में पानी डाला जा सके.
तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में कमल सिंह प्रधान ने बताया कि इस बार सिंचाई विभाग ने जिला की नहरों के लिए 2300 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की मांग की थी. लेकिन विभाग ने सुंदर ग्रुप में 2300 की बजाए मात्र साढे 1300 क्यूसेक ही पानी छोड़ा गया. जिसकी वजह से भिवानी जिले के खेतों को सिंचने वाली सुंदर ब्रांच डिस्ट्रीब्यूटरी, जुई फीडर और मिताथल फीडर में मांग के अनुरूप पानी नहीं पहुंचा.