भिवानी: जिले के गांव जाटू लोहारी में सरपंच के साथ हुए झगड़े के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने गांव से पलायन कर शहर की एक धर्मशाला में शरण ली है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव में उन्हें जान का खतरा है और कोई उनकी सुनवाई भी नहीं कर रहा है. महिलाओं का कहना है कि जब उन्हें न्याय मिलेगा तभी वो वापस गांव में जाएंगे.
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक ये विवाद 19 फरवरी को शुरू हुआ था. इस दिन गांव के सरपंच नरेश ने बवानीखेड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव में सार्वजनिक स्थान पर गोबर डालने पर मना किया तो एक महिला और उसके बेटे ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका मोबाईल और 35 हजार रुपये छिन लिए. इसके दो दिन बाद उक्त महिला अपनी बेटी के साथ चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती हुई और आरोप लगाया कि गांव के सरपंच व कुछ उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर सभी सदस्यों के साथ मारपीट की और घर का सारा सामान तोड़ दिया.
परिवार ने किया पलायन