भिवानी: हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज यानि मंगलवार को जारी किया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.inपर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपने परिणाम चेक कर सकेंगे. ये रिजल्ट शाम 5 बजे तक जारी किए जाने की संभावना है.
कोरोना के कारण पूरी नहीं हुई थी परीक्षा
इस साल 12वीं बोर्ड में कुल 2.25 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनके एग्जाम कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे नहीं हो सके थे. इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी हुई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस साल की 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन चार मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2020 के बीच आयोजित किया था.
ये भी पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: खेलों की तारीखें घोषित ना होने के चलते खिलाड़ियों को सता रहा भविष्य का डर
कोविड-19 महामारी के कारण 12वीं कक्षा की ये परीक्षा 19 मार्च 2020 से स्थगित कर दी गई थी. बोर्ड की स्थगित की गई परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच दोबारा आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के ही कारण बाकी बची परीक्षा को रद्द कर दिया गया. बोर्ड ने इस साल हो चुके पेपरों के औसत अंक के आधार पर इस साल के रद्द हुए पेपरों में अंक प्रदान करके रिजल्ट तैयार करवाया है.
10 जुलाई को आया था 10वीं का रिजल्ट
गौरतलब है कि बीती 10 जुलाई को हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम भी जारी किए थे. 10वीं कक्षा में इस साल करीब 3,37,691 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से करीब 2,18,120 स्टूडेंट्स पास हुए, 32,501 स्टूडेंट्स का कम्पार्टमेंट आया और बाकी स्टूडेंट्स असफल हुए हैं.
इस साल का कुल रिजल्ट 64.59% है. जिसमें से लड़कियों का प्रतिशत 69.86% और लड़कों का 60.27% है. इस परीक्षा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद जिला हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 में से 500 अंक लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया था.
ये भी पढ़ें-बहादुरगढ़ में केवल 20% फैक्ट्रियां खुलीं, नहीं हुआ अनलॉक का फायदा