हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में शनिवार को मिले 7 नए कोरोना मरीज, 5 एक ही परिवार से

भिवानी जिले में शनिवार को 7 नए कोरोना वायरस मरीज मिले हैं. इसमें से 5 एक ही परिवार के सदस्य हैं.

bhiwani corona virus update
bhiwani corona virus update

By

Published : Aug 8, 2020, 5:34 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जिले में 7 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि 2 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

शनिवार को आए मामलों में से एक पटेल नगर से, एक गांव दिनोद है. इसके अलावा 5 सरोगियान ढाणी घंटाघर भिवानी से हैं. ये 5 एक ही परिवार के सदस्य हैं. अब तक जिला में कुल 847 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 774 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 65 एक्टिव केस हैं. शनिवार को जिला से 550 सैम्पल लिए गए.

भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शनिवार को आए मामलों में एक पटेल नगर से 6 वर्षीय बच्ची है, जो कि विद्यार्थी है. ये पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है. गांव दिनोद से 20 वर्षीय युवक है, जो कि विद्यार्थी है. 5 सरोगियान ढाणी घंटाघर से 67 वर्षीय महिला, 71 वर्षीय व्यक्ति, 19 वर्षीय युवती, 48 वर्षीय व्यक्ति तथा 21 वर्षीय युवक है, ये सभी एक ही परिवार से हैं. इनकी घंटाघर पर किराने की दुकान है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने की SET की रिपोर्ट खारिज, सीएम बोले- किसी के ना मानने से व्यवस्था नहीं चलती

ABOUT THE AUTHOR

...view details