अंबाला: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए अंबाला के एक कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने अंबाला शहर में कैंडल मार्च निकाला और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. दर्जनों छात्र और छात्राओं ने हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर झकझोर देने वाली इस घटना पर दुख जताया. इस दौरान छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
छात्रों की प्रशासन से मांग
छात्र-छात्राओं का कहना है कि हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुए रेप के मामले में कहीं न कहीं कानून जिम्मेदार है. इससे पहले हुए इस प्रकार के केसों पर गुनहगारों को सजा न होने से अपराधियों की इस प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि वो सरकार और प्रशासन से इन आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हैं. इससे नीचे स्तर की सजा चारों आपराधियों के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं होगी.