हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर छात्रों में रोष, निकाला कैंडल मार्च

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद उसे जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. अंबाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर को न्याय दिलान के लिए कैंडल मार्च निकाला.

students candle march in ambala
students candle march in ambala

By

Published : Dec 2, 2019, 12:34 PM IST

अंबाला: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए अंबाला के एक कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने अंबाला शहर में कैंडल मार्च निकाला और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. दर्जनों छात्र और छात्राओं ने हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर झकझोर देने वाली इस घटना पर दुख जताया. इस दौरान छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

छात्रों की प्रशासन से मांग

छात्र-छात्राओं का कहना है कि हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुए रेप के मामले में कहीं न कहीं कानून जिम्मेदार है. इससे पहले हुए इस प्रकार के केसों पर गुनहगारों को सजा न होने से अपराधियों की इस प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि वो सरकार और प्रशासन से इन आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हैं. इससे नीचे स्तर की सजा चारों आपराधियों के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं होगी.

अंबाला में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए फरीदाबाद में वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च

आरोपियों को फांसी की सजा की मांग

वहीं एक एक छात्रा का कहना है कि इस प्रकार की वारदातें कानून व्यवस्था की ढील का नतीजा हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं. अपराधियों में कानून का कोई डर ही नहीं बचा है. सरेआम आए दिन इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस प्रकार के आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- फतेहाबाद में किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जानिए क्यों नाराज हैं अन्नदाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details